home page

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूली सामग्री चोरी के मामलों का खुलासा, दो गिरफ्तार

 | 
भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूली सामग्री चोरी के मामलों का खुलासा, दो गिरफ्तार


भीलवाड़ा, 29 नवंबर (हि.स.)। भीलवाड़ा पुलिस ने स्कूलों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सदर द्वारा की गई इस कार्रवाई में स्कूली बच्चों के पोषाहार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और अन्य सामग्री चुराने वाले दो चोरों को पकड़ा गया है। इन आरोपिताें ने भीलवाड़ा जिले की एक दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातें अंजाम दी थीं।

पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 38 गैस सिलेंडर, प्रिंटर, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं और चावल सहित कई सामान बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मारुति वैन और लोडिंग टेम्पो भी जब्त किया गया है। इन चोरों ने चोरी की घटनाओं के लिए लोडिंग टेम्पो और मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया था। पूछताछ में आरोपिताें ने कुल 19 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में नारू शाह, निवासी निकुंभ, जिला चित्तौड़गढ़ तथा लतीफ शाह निवासी बिगोद, जिला भीलवाड़ा शामिल है। दोनों आरोपित वर्तमान में भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में रह रहे थे।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार आरोपिताें ने भीलवाड़ा जिले के कई स्कूलों में रात के समय ताले तोड़कर पोषाहार सामग्री, खेल सामग्री और अन्य सामान चुराया। इनमें काल्याखेड़ा, रीछड़ा, सिडियास, भडाणी खेड़ा, सालरिया, सवाईपुर, और अन्य स्थान शामिल हैं।

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में साईबर सेल और डीएसटी टीम की मदद से वैज्ञानिक अनुसंधान और परंपरागत पुलिसिंग के जरिये आरोपिताें को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपिताें और चोरी किए गए शेष सामान के बारे में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नारू शाह और लतीफ शाह ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए विभिन्न विद्यालयों और अन्य स्थलों से चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने इनके कब्जे से 38 गैस सिलेंडर, प्रिंटर, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं, चावल और घटना में उपयोग किए गए वाहन जब्त किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद