आयुर्वेद विश्वविद्यालय : देश भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सीमा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति तथा भारतीय सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता बंशीलाल भाटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन एवं वंदन के साथ किया गया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता बंशी लाल भाटी ने अपने उद्बोधन में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं संवैधानिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
विश्वविद्यालय से प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह, आयुर्वेद संकाय के डीन प्रोफेसर महेंद्र शर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविन्द प्रसाद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल, क्रिया शारीर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश शर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक डॉ. श्योराम शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ. हेमन्त राजपुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविन्द प्रसाद गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

