भगवान बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की देता है प्रेरणा : मदन राठौड़

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालयर में महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के प्रेरणास्त्रोत भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी रजनीश चनाना सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भगवान मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया और 'उलगुलान' आंदोलन का नेतृत्व किया। उनकी वीरता और बलिदान ने आदिवासी समाज को जागरूक किया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राठौड़ ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन हमें संघर्ष, समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की प्रेरणा देता है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश