home page

बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचन्द ने खिलाड़ियों से किया संवाद

 | 
बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचन्द ने खिलाड़ियों से किया संवाद


बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचन्द ने खिलाड़ियों से किया संवाद


अलवर , 2 जून (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव एवं विश्व विख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचन्द ने चिकानी स्थित एलआईटी कॉलेज में अलवर सांसद खेल उत्सव के समर कैम्प का उद्घाटन किया। अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 का व उसके तहत आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय अलवर टाइगर मैराथन 2.0 के समय की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत चयनित श्रेष्ठ 700 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित समर कैम्प के शुभारम्भ के अवसर पर पधारने पर विश्व विख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचन्द का आभार जताते हुए कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत गोपीचंद ने खेल का एक स्टेंडर्ड तय किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के लिए खेल में आगे बढने के लिए न केवल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि अलवर में खेल कल्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 650 खिलाड़ियों में टॉप रहने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली में साई के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा तथा उनमें से बेस्ट खिलाडी तराशने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 दिवसीय समर कैम्प में 10 जून तक लड़कों का प्रशिक्षण आयोजित होगा तथा 11 जून से आयोजित होने वाले लड़कियों के प्रशिक्षण कैम्प का उद्घाटन श्रीमती स्मृति ईरानी करेंगी। इसके साथ ही समर कैम्प के दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यवर्धन सिंह राठौर आदि व्यक्ति खिलाड़ियों को मोटिवेट करने हेतु आएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 को और विस्तार देते हुए इसमें अलवर टाइगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का किया जा रहा है तथा 4 नए खेलों को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर के नागरिकों के समन्वित प्रयासों से अलवर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाया जाएगा।

कोच पुलेला गोपीचन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल कल्चर विकसित करने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है तथा देशभर में खेल इंस्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री यादव की खेलों के प्रति दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजन से खिलाडियों को आगे बढने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस खेल आयोजन के तहत अलवर में खेल प्रतिभाओं के भरपूर टेलेंट को पहचान कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने हेतु लोगों को शत-प्रतिशत स्पोर्टस साक्षरता दिया जाना जरूरी है। अलवर सांसद खेल उत्सव खेल की तस्वीर बदलेगा इससे अलवर में नए खिलाड़ियों के लिए खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा।

गोपीचन्द ने अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के तहत होने वाले आयोजनों की घोषणा करते हुए बताया कि अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 का पंजीकरण सितम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होंगे तथा अबकी बार 8 फरवरी 2026 को अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय संस्करण में चार खेलों जिनमें बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, योगा और आर्चरी को जोडने की घोषणा की।

समर कैम्प में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों से विश्व विख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचन्द ने संवाद कर खेल से जुड़े हुए उनके सवालों के जवाब दिए, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अनुशासन और निरन्तर मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति समर्पित होकर दिनचर्या निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण लेने के साथ उचित आहार व नींद लेवें तथा सोशल मीडिया व अनावश्यक गतिविधियों से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवा खेल व पढाई का तालमेल बनाएं। उन्होंने अपने खेल जीवन यात्रा के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया।

इस दौरान रामगढ विधायक सुखवंत सिंह, अशोक गुप्ता व महासिंह चौधरी, डॉ. के.के गुप्ता, निकुंज सांघी, मनोज चाचान, इन्द्र यादव, संजय नरूका, बन्नाराम मीणा, एल.एन गुप्ता, रमन गुलाटी, ऋषिराज शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सुरेश मेहता, अरूण जैन, दौलतराम जाटव, सुमन चौधरी, रिंकी वर्मा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में खिलाडी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार