सेना दिवस परेड–2026 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सम्मानित
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। 78वें सेना दिवस के उत्कृष्ट और सफल आयोजन के उपलक्ष्य में जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित सप्त शक्ति सभागार में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्देश्य सेना दिवस परेड–2026 के सुव्यवस्थित, भव्य और अनुकरणीय आयोजन में योगदान देने वाले सैन्य एवं सिविल कर्मियों को सम्मानित करना रहा।
समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने की। उन्होंने सिविल प्रशासन, पुलिस, खुफिया एजेंसियों, सेवा निवृत्त सैनिकों तथा सप्त शक्ति कमान के सैन्य कर्मियों को उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर सिविल अधिकारियों को 13 आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र एवं 8 आर्मी कमांडर प्रशस्ति पत्र, जबकि सैन्य कर्मियों को 40 आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही एक वेटेरन अचीवर अवार्ड भी दिया गया।
आर्मी कमांडर ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राष्ट्रीय आयोजनों को दिल्ली से बाहर आयोजित करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान में सेना दिवस परेड का आयोजन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने इसके लिए रक्षा मंत्री, थल सेनाध्यक्ष तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना केवल सीमाओं की रक्षा करने वाली नहीं, बल्कि नागरिकों की भी सेना है, इसलिए सेना दिवस का उत्सव जनभागीदारी के साथ मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य में सैन्य और सिविल संस्थाओं के बीच सशक्त समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। जयपुर में आयोजित सेना दिवस परेड “भारतीय सेना: शौर्य और बलिदान की परंपरा” विषय पर आधारित रही, जिसमें डिकेड ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन, ईयर ऑफ टेक्नोलॉजी एब्सॉर्प्शन, राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, अपनी सेना को जानिए प्रदर्शनी, सेना दिवस परेड और भव्य शौर्य संध्या का आयोजन किया गया। आयोजनों को प्रत्यक्ष रूप से 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा, जबकि डिजिटल माध्यमों और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों नागरिकों तक इसकी पहुंच रही। राज्य की 12 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया।
78वीं सेना दिवस परेड ने देशभर में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को और सुदृढ़ किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

