जेडीए की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में कैंडल मार्च

जयपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। खातीपुरा तिराहे से झारखंड मोड़ तक सड़क 160 फीट चौड़ी करने के लिए चार दिन पहले की गई जेडीए की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी मुखर होने लगी है। लोगों की नाराजगी की वजह यह है कि सड़क के एक तरफ के अतिक्रमण हटा दिए गए, लेकिन दूसरी ओर ज्यों के त्यों छोड़ दिए। लोगों का कहना है कि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के दबाव में सड़क के एक तरफ के अतिक्रमण नहीं छोड़े गए। मालूम हो राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर 200 फीट बाइपास तक सड़क चौड़ी करनी है ताकि ट्रैफिक सुधार में मदद मिले। इसके विरोध में लोगों ने शनिवार रात को केंडल मार्च निकाला।
ढाई किलोमीटर क्षेत्र में जेडीए की कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। स्थानीय राज सिंह और पकंज सिंह ने इसे एकतरफा व मनमानीपूर्ण कार्रवाई बताया। लोगों की नाराजगी इस पर है कि झारखंड मोड़ से 200 फीट बाइपास तक सड़क 160 फीट चौड़ी करनी है तो उसमें दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। आरोप है कि जेडीए ने एक तरफ के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए, लेकिन दूसरी तरफ स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा के दबाव में अतिक्रमण नहीं हटा रहा। इससे लोगों में रोष है। लोगों ने चेताया कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र की तरफ के अतिक्रमण भी हटाया जाएं, जब तक समान रूप से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा, तब तक लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे। उधर, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यहां 100 फीट की सड़क है, इस पर एक भी अतिक्रमी नहीं है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जेडीए विधिक प्रक्रिया अपनाए और प्रभावितों को मुआवजा दे।
उल्लेकखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए ने पांच टीमें बनाई, जिसने 5 से 8 अप्रैल तक लोगों से अवैध निर्माण हटाने की समझाइश की। इसके बाद 9 अप्रैल से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पूरे क्षेत्र में 274 अवैध निर्माण चिह्नित किए, इनमें 162 कॉमर्शियल भवन हैं, जबकि शेष रिहायशी और खाली प्लॉट हैं. प्रभावित होने वाले प्रमुख संस्थानों में सात शैक्षणिक, दो मंदिर, छह हॉस्पिटल और चार मैरिज गार्डन शामिल हैं।
जेडीए ने सड़क के एक तरफ अतिक्रमण हटा दिए, लेकिन दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की बारी आई तो सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और जेडीए की कार्रवाई पर नाराजगी जताई व अपने विधानसभा क्षेत्र की तरफ की दुकानें तोड़ने को रोक दिया। तब से एक तरफ अतिक्रमण ध्वस्त हो चुके लेकिन दूसरी तरफ के कब्जे यथावत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश