home page

अजमेर रेल मंडल: पेंशन अदालत में हुआ 13 प्रकरणों का निस्तारण

 | 
अजमेर रेल मंडल: पेंशन अदालत में हुआ 13 प्रकरणों का निस्तारण


अजमेर, 15 दिसम्बर(हि.स.)। रेलवे मंडल कार्यालय, अजमेर के सभागार में 15 दिसम्बर 2025 को आयोजित पेंशन अदालत में 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण की अध्यक्षता में आयोजित पेंशन अदालत में निश्चित समय सीमा में 13 प्रकरण प्राप्त हुए थे जिनका नियमानुसार निस्तारण किया गया एवं प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा भी की गयी। इसके अतिरिक्त 6 पेंशनर अपनी समस्या मय आवेदन के साथ पेंशन अदालत में उपस्थित हुए जिनकी समस्याओं को सुनते हुये उस पर चर्चा की गयी, जिनका तय समय सीमा में शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। इस पेंशन अदालत में पेंशनर एसोसिएशन से अनिल सिंघल, आर. एस. निर्वाण, भोमा राम चौधरी एवं गोपाल दत्त शर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने पेंशन अनुभाग द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी गजानंद कुमावत व सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुशील वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष