home page

श्रीगंगानगर में कृषि मंत्री की बड़ी कार्रवाई, नकली बीजों के व्यापार का भंडाफोड़

 | 
श्रीगंगानगर में कृषि मंत्री की बड़ी कार्रवाई, नकली बीजों के व्यापार का भंडाफोड़


श्रीगंगानगर, 3 जून (हि.स.)। प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे धोखे को रोकने के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए है। मंगलवार को उन्होंने श्रीगंगानगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में कई बीज भंडारों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर बड़े स्तर पर गड़बड़ियों का खुलासा किया। इस दौरान भारी मात्रा में नकली बीजों का स्टॉक जब्त किया गया, वहीं एक्सपायरी बीजों को दोबारा पैक कर नए की तरह बेचने की कोशिश का भी पर्दाफाश हुआ।

मंत्री के काफिले ने पूरी तरह गोपनीय तरीके से रीको क्षेत्र में स्थित शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड पर एक साथ छापेमारी की। मंत्री स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। जांच के दौरान हार्वेस्टर फूड बीज भंडार में यह पाया गया कि पुराने और एक्सपायरी बीजों को रंग चढ़ाकर और नई थैलियों में पैक कर उन्हें नया दिखाने की कोशिश की जा रही थी।

इस तरह के बीज किसानों को बेचे जा रहे थे, जिससे न केवल उनकी फसलें प्रभावित होती हैं, बल्कि उनकी मेहनत और लागत भी बर्बाद होती है। इसके अलावा, शंकर सीड्स और शक्ति सीड्स में छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने संदिग्ध दस्तावेज और बीजों के सैंपल भी जब्त किए, जिन्हें अब लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

मंत्री मीणा ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार नकली बीज, खाद और उर्वरकों के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरी कार्रवाई के बाद एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

यह पहली बार नहीं है जब मंत्री मीणा ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले 29 और 30 मई को भी उन्होंने अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में लगातार दो दिन तक छापेमारी की थी। उस दौरान भी नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी गई थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित