जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल
उदयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के विरोध में उदयपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर कामकाज स्थगित रखा।
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने कहा कि प्राधिकरण के नए निर्णय से अधिवक्ताओं के हितों पर कुठाराघात हुआ है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पहले गरीब और पीड़ित पक्ष के लिए न्यायालय स्वयं अधिवक्ता नियुक्त करता था, लेकिन अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नए अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जा रहा है, जो गंभीर मामलों को संभालने के लिए अनुभवहीन हैं। इसके चलते न केवल पीड़ितों को न्याय में बाधा आ रही है, बल्कि अधिवक्ताओं की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। बार एसोसिएशन ने मासिक लोक अदालतों और विशेष लोक अदालतों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता