home page

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

 | 
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत


दौसा, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के लालसोट के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर चैनल पिलर नंबर 212 पर गुरुवार रात 2:30 बजे पशुओं से भरी पिकअप को पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सवार दो लोगों की और 2 भैसों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया।

राहुवास थाने के ड्यूटी अधिकारी ने बताया घायल और मृतक पिकअप में सवार थे और पशुओं की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। सवाई माधोपुर से दिल्ली पशु लेकर जा रहे थे उस दौरान पिकअप का टायर फट गया और अनियंत्रित हो गई, साथ ही पीछे से एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर पिन्टू (35) पुत्र धारा सिंह बंजारा निवासी गोपीपुर थाना कोटपूतली की नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार राजू बंजारा (25) पुत्र बहादुर बंजारा निवासी बंनगोड़ी थाना पिलानी जिला झुंझुनू और शेरू बंजारा (19) पुत्र कैलाश बंजारा निवासी लवाणा सारदा तहसील गंगापुर घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान राजू बंजारा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर सुपुर्द किया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत / ईश्वर