तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर को टक्कर मारी

जयपुर, 7 जून (हि.स.)। चौमूं थाना इलाके में शनिवार अलसुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने पैदल को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे चौमूं में आरटीओ कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में घायल राहगीर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई फूलचंद ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पिकअप के नंबरों के आधार पर चालक व पिकअप की तलाश की जा रही है। हादसे में भोपावास सामोद निवासी 28 वर्षीय रामसिंह चौपड़ा पुत्र भगवान सिंह की मौत हो गई। मृतक चौमूं मंडी में मजदूरी करता था और वह गांव से सुबह मंडी ही जा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश