मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जी समक्ष सजी मोदकों की झांकी

 | 
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जी समक्ष सजी मोदकों की झांकी


जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मनाए जा रहे गणेश जन्मोत्सव के अंतर्गत बुधवार को महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में मोदकों की भव्य झांकी सजाई गई। झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक रहे। इन दोनों के अलावा 51-51 किलोग्राम के 5 मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक, 1.25-1.25 किलोग्राम के 1100 मोदक प्रथम पूज्य के दोनों ओर थाल में सजाकर रखे थे। हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे हुए थे।

2500 किलोग्राम घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों से तैयार मोदकों की खुशबू मंदिर के बाहर तक आ रही थी। बड़े मोदकों को विशेष पद्धति से तैयार किया गया। मोदकों की पीली आभा से मंदिर स्वर्णिम रंग से निखर उठा। मोदक झांकी के दर्शन सुबह 5 बजे से शुरू हो गए। शयन झांकी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने विशेष झांकी के दर्शन किए।

श्रद्धालुओं ने भी भक्ति भाव से मोदक का भोग लगाया। शाम को मोदक प्रसाद का निशुल्क भक्तों को वितरित किया गया। बैरिकेडिंग लगाने का कार्य अंतिम चरण में: गणेशोत्सव की सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग लगाने का कार्य बुधवार को अंतिम चरण में चलता रहा। जेएलएन मार्ग से मंदिर तक बेरिकेटिंग लगाई गई है।

चांदपोल गेट स्थित परकोटा गणेश मंदिर में चार दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का शुभारंभ बुधवार को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ। जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर नई ध्वजा फहराई गई। भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21000 लड्डूओं का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने गणपति की पूजा-अर्चना कर अथर्वशीर्ष और अष्टोत्तरशत नामावली से लड्डू अर्पित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश