home page

महिला के पेट से निकाली गई छह किलो की गांठ

 | 
महिला के पेट से निकाली गई छह किलो की गांठ


जोधपुर, 26 मई (हि.स.)। गट्टानी अस्पताल में एक जटिल सर्जरी के दौरान महिला के पेट से छह किलो वजनी वजनी गठान (गांठ) सफलतापूर्वक निकाली गई। यह ऑपरेशन जनरल सर्जन डॉ. गौरव गट्टानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन कुमारी के नेतृत्व में किया गया।

पीडि़त महिला पिछले कई महीनों से पेट में भारीपन, दर्द और असहजता की शिकायत से परेशान थी। जांच में पता चला कि उसके पेट में एक अंडाशय के कैंसर की विशाल गठान बन चुकी थी, जिसका वजऩ लगभग छह किलोग्राम था। चिकित्सकीय टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सर्जरी की योजना बनाई और सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर गठान को बाहर निकाला। मरीज का इलाज राज्य सरकार की मां योजना के अंतर्गत किया गया।

डॉ. गौरव गट्टानी ने बताया कि यह एक चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी, लेकिन समय पर इलाज और कैंसर की जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए सही तकनीक से हम इसे सफलतापूर्वक कर पाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश