home page

राजस्थान में कोरोना संक्रमण : 24 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 254 पर पहुंची

 | 
राजस्थान में कोरोना संक्रमण : 24 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 254 पर पहुंची


जयपुर, 9 जून (हि.स.)। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी हाे रही है। सोमवार को प्रदेश भर में 24 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे वर्ष 2025 में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है, जबकि सात मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार साेमवार काे सामने आए मामलों में सबसे अधिक मरीज राजधानी जयपुर से हैं, जहां कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में सात पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। पुरुषों की उम्र 17 से 64 वर्ष के बीच है, जबकि महिलाओं की उम्र 19 से 62 वर्ष बताई गई है। जयपुर के अलावा जोधपुर से दो पुरुष संक्रमित मिले हैं जिनकी उम्र 15 और 34 वर्ष है। अजमेर से 36 वर्षीय महिला, दौसा से 59 वर्षीय महिला और उदयपुर से आठ नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें चार पुरुष (21, 24, 40 और 65 वर्ष) और चार महिलाएं (25, 42, 43 और 47 वर्ष) शामिल हैं।

इन सभी मामलों की पुष्टि आनाविक डायग्नोस्टिक्स, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, एमजीएच, एम्स जोधपुर, एसएमएस अस्पताल, बी. लाल लैब जयपुर और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से हुई है।

फिलहाल सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें एक-एक मरीज जयपुर के जेके लोन अस्पताल और उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जबकि पांच मरीज जोधपुर स्थित एम्स में उपचाराधीन हैं।

प्रदेश में अब तक सबसे अधिक मामले जयपुर जिले से सामने आए हैं, जहां वर्ष 2025 में अब तक कुल 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा उदयपुर में 29, जोधपुर में 18, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में आठ-आठ, डीडवाना में छह, अजमेर में चार, दौसा, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में तीन-तीन, झुंझुनूं और प्रतापगढ़ में दाे-दाे, जबकि अलवर, बाड़मेर, बालोतरा, चुरू, हनुमानगढ़, फलौदी, राजसमंद, सीकर और टोंक में एक-एक मामला सामने आया है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश से भी एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित