home page

बांग्लादेशियों को भारत से हटा दें तो देश और वोटर लिस्ट दोनों सुरक्षित: तोगडिय़ा

 | 
बांग्लादेशियों को भारत से हटा दें तो देश और वोटर लिस्ट दोनों सुरक्षित: तोगडिय़ा


जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि देश में तीन करोड़ बांग्लादेशी हैं, जिनको हटाने से मतदाता सूची अपने आप ठीक हो जाएगी। वहीं देश भी सुरक्षित हो जाएगा। तोगडिय़ा यहां जोधपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए।

डॉ. तोगडिय़ा ने कहा कि एसआईआर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए चल रही है। यह प्रयास अच्छा है, लेकिन मेरा कहना है कि बांग्लादेशियों को भारत से ही हटा दें तो देश भी सुरक्षित बनेगा और मतदाता सूची खुद ब खुद सुरक्षित हो जाएगी। देश की आंतरिक सुरक्षा पर तोगडिय़ा बोले कि उदयपुर में कन्हैयालाल का गला काटना हम भूल नहीं पाए। सभी को इन जेहादी गतिविधियों को रोकने में लगाना चाहिए। जिहादी गतिविधियां पूरे देश में चल रही हैं। पहलगाम और दिल्ली ब्लास्ट इसका उदाहरण है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर कहा कि रूस और भारत के संबंध बहुत पुराने और प्रगाढ़ हैं।

प्रदेश में धर्मांतरण कानून की सराहना :

डॉ. तोगडिय़ा ने राजस्थान में बनाए धर्मांतरण कानून सराहा। बोले कि उदयपुर, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इसे रोकने को हम भी प्रयासरत हैं। सरकार कानून बनाकर भी इनको रोकें। किसी भी हाल में धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। खासतौर से कानून बनने के बाद उसके प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करना जरूरी है।

हनुमान चालीसा केंद्र का दायरा बढ़ रहा :

तोगडिय़ा ने कहा कि हम हिंदुओं को जागृत करने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हनुमान चालीसा केंद्र गांव, गली व मोहल्ले तक चला रहे हैं। हर मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा होता है। इसके अलावा हिंदुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए भी हम काम कर रहे हैं, जिससे कि ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट से जुड़ी बीमारियों से पीडि़त न हों। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ धर्म को भी मजबूत करेंगे तो हम विकसित होने की राह पर चलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश