home page

जेएनवीयू : पेंशनर्स को कोषालय से पेंशन दिलाने की मांग

 | 
जेएनवीयू : पेंशनर्स को कोषालय से पेंशन दिलाने की मांग


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से मुलाकात कर विश्वविद्यालय पेंशनर्स का पक्ष प्रस्तुत किया, तथा राज्य सरकार द्वारा तुरंत हस्तक्षेप कर बकाया पेंशन भुगतान करने के लिए निवेदन किया गया।

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि आगामी राज्य वित्त बजट में प्रावधान कर राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर कॉलेज शिक्षा निदेशालय की भांति राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिकों को राजकीय (कोषालय) ट्रेजरी द्वारा पेंशन भुगतान करने के स्वीकृति आदेश जारी किए जाएं।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जयपुर जाकर शीघ्र कार्रवाई कर राहत प्रदान करवाएंगे। वहीं ऑल राजस्थान राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय के पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर सोमदेव एवं पदाधिकारीयो ने जयपुर में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी से मुलाकात कर राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में पेंशन के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर भुगतान करने के लिए निवेदन किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य राजस्थान राज्य के राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में गंभीर आर्थिक संकट होने के कारण विश्वविद्यालय पेंशन भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स को पिछले तीन महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। पिछले वर्ष भी लंबे समय तक पेंशन भुगतान नहीं होने के कारण, जून जुलाई अगस्त में 92 दिन का धरना प्रदर्शन किया गया था, तब जोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत तथा मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप करने पर राजस्थान वित्त निगम द्वारा 50 करोड रुपए का टर्म लोन स्वीकृत किया गया जिसके द्वारा बकाया पेंशन का भुगतान संभव हुआ था। इस वर्ष के प्रारंभ में ही यह स्थिति पुन: पूर्व जैसी हो गई है, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन को बार-बार पत्र लिखने के उपरांत भी कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हो रहा है। वरिष्ठ नागरिकों का घर खर्च और दवाई खर्च करना भी मुश्किल हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश