जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने जेएलएफ व्लादोलिद की घोषणा की
जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने स्पेन में जेएलएफ व्लादोलिद 2026 के आयोजन की घोषणा की। यह घोषणा एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उपलब्धि है। ऐसे समय में जब भारत और स्पेन वर्ष 2026 को भारत–स्पेन द्विपक्षीय सांस्कृतिक,पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष के रूप में मना रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच 70 वर्षों के राजनयिक संबंधों का स्मरण कराता है।
यह घोषणा टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने की। इस अवसर पर उनके साथ स्पेन की सांस्कृतिक हस्तियां ब्लांका जिमेनेज़, गिलर्मो और एंटोनियो लार्गो उपस्थित रहे। वक्ताओं ने दोनों देशों के बीच बढ़ते साहित्यिक और सांस्कृतिक आदान–प्रदान को रेखांकित करते हुए जेएलएफ व्लादोलिद को साहित्य, कला और विचारों के संवाद के लिए एक नए अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में प्रस्तुत किया। जो साझा विरासत, लोगों के बीच संपर्क और पर्यटन व नवाचार में भविष्य-केंद्रित सहयोग को प्रतिबिंबित करता है। यह फेस्टिवल 11 से 14 जून तक व्लादोलिद में आयोजित किया जाएगा और भारत तथा स्पेन के बीच वर्ष भर चलने वाले संयुक्त कार्यक्रमों और पहलों की श्रृंखला का हिस्सा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

