जालंधर में कबाड़ के गोदाम में धमाका, एक की मौत, दो घायल
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब के जालंधर में रविवार को हुई जोरदार धमाके मैं एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कबाड़ के गोदाम में हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि मृत युवक के चीथड़े उड़ गए और मशक्कत के बाद उसके शरीर के टुकड़ों को एकत्र किया गया। धमाके से आसपास के करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में कांच की खिड़कियां टूट गई और कई घरों में दरारें भी आई।
जालंधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला निवासी शिवमंगल जालंधर के संतोखपुरा में किराए के मकान में रहता था और यहीं पर कबाड़ी का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यह धमाका कबाड़ को तोड़ते हुए एक पुराने ग्रेनेड में हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से शव के टुकड़ों को एकत्र किया।
पुलिस के अनुसार धमाके में घायल राजेंद्र कुमार व रामकुमार नामक कारीगरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई सैंपल एकत्र किए गए हैं, जिनकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट किस पदार्थ से हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

