एसजीपीसी का 1386 करोड़ का सालाना बजट पेश

 | 

चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वार्षिक बजट बैठक में शुक्रवार काे 1386.47 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। यह बजट राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 125.5 करोड़ रुपये अधिक है। इस दाैरान बैठक स्थल के बाहर दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह धूम्मा के नेतृत्व निहंग संगठनों ने प्रदर्शन किया।

शुक्रवार काे अमृतसर स्थित एसजीपीसी मुख्यालय पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,386.47 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है, जो पिछले वर्ष 2024-25 के 1,260.97 करोड़ रुपये के बजट की तुलना में लगभग 125.5 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने बताया कि धार्मिक प्रचार के लिए 110 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें अमृत संचार, मुफ्त गुरमत साहित्य वितरण, गुरमत स्कूल, सिख मिशनरी कॉलेज, धार्मिक प्रचार अभियान, गुरमत शिविर और सिख मिशन शामिल हैं।​

उन्हाेंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए 55.80 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें स्टाफ वेतन, बुनियादी ढांचे का विकास, आवश्यक उपकरण और खेल गतिविधियां शामिल हैं।​ बाबा बुड्ढा जी चैरिटेबल अस्पताल के लिए 5.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें स्टाफ वेतन, प्रयोगशाला खर्च, बिजली बिल और आवश्यक आपूर्ति शामिल हैं।​ खेल विभाग के लिए 3.09 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें खिलाड़ियों के वेतन, स्कूल फीस, पोषण, यात्रा व्यय और खेल मैदानों के रख-रखाव शामिल हैं।​ सामाजिक सेवा संगठनों को सहायता और धार्मिक शिक्षा के लिए 3.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा