लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और मोहाली के लिए बजट में बड़ा ऐलान, बनेंगी विश्व स्तरीय सड़कें
चंडीगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। पंजाब सरकार ने राज्य के चार मेट्रो शहरों में विदेशी तकनीक पर पचास-पचास किलाेमीटर सड़कों का निर्माण करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने विश्व स्तरीय सड़कें बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और मोहाली में 50 किलोमीटर सड़कें विदेशों की तर्ज पर बनाई जाएंगी।
Also Read - नव वर्ष पर अपना नवीनीकरण करें : राज्यपाल
उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट वाली इन सड़कों के लिए संबंधित ठेकेदार की दस वर्षों तक जवाबदेही तय होगी। सड़क में किसी तरह की समस्या आने पर संबंधित ठेकेदार 24 घंटे के बाद उसे ठीक करेगा। हर तीन माह बाद इन सड़कों की लेन का रिव्यू किया जाएगा। सभी सड़कों की चौड़ाई एक समान होगी। इसके अलावा इन सड़कों के फुटपाथ, ग्रीन बैलेट, बिजली की तारें, स्ट्रीट लाइट तथा भूमिगत पाइपों के लिए अलग से नीति बनाई जाएगी। पहले वर्ष में इस योजना के लिए 140 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। उपरोक्त शहरों में सड़क निर्माण का रिव्यू करने के बाद इस योजना को प्रदेश के अन्य शहरों में लागू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा