पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। पंजाब में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिला। भाजपा नेताओं ने आए दिन हो रही हत्या की घटनाओं का उल्लेख करते हुए राज्यपाल से मांग की कि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पंजाब पुलिस महानिदेशक तथा राज्य के गृहमंत्री को तलब करें।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि राज्यपाल से हुई मुलाकात में कई ज्वलंत मुद्दे उठाए हैं। पिछले दिनों में मीडिया को दबाने की कोशिश की गई। हमने चार-पांच मुद्दे उनके सामने उठाए हैं। यह सारी कार्रवाई एक रणनीति के तहत की जा रही है। ऐसी स्थिति तो उन देशों में होती है, जहां लोकतंत्र नहीं है। पंजाब के मौजूदा हालात इंदिरा गांधी की इमरजेंसी के दौरान भी नहीं थे। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो मामले में सुभाष शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की जांच में वीडियो सही पाया गया है। पंजाब सरकार ने गलत तरीके से इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया। उस वीडियो को शेयर करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज कर दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

