राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय : बौधिक विकास के लिए आर्ट ऑफ माइण्ड कंट्रोल कार्यशाला आयोजित

 | 
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय : बौधिक विकास के लिए आर्ट ऑफ माइण्ड कंट्रोल कार्यशाला आयोजित


जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हरे कृष्णा मूवमेंट के प्रतिनिधियों द्वारा डिप्लोमा विद्यार्थियों के बौधिक विकास के लिए आर्ट ऑफ माइण्ड कंट्रोल कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में हरे कृष्णा मूवमेंट के प्रशिक्षक मायापुर चन्द्रदास द्वारा विद्यार्थियों को आज के स्पर्धामय जीवन में संतुलन बना कर चलने के लिए पे्ररित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव के प्रबंधन के उपाय बताए। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को मस्तिष्क को शांत करने के लिए ध्यान भी सिखाया गया।

मायापुर चन्द्रदास ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थी अपनी बुरी आदतें, विफलता का डर एवं टालम टोल को छोड कर जीवन को आनन्द के साथ जिएं तो वे जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने विद्यार्थियों को मन पर नियंत्रण की कला सीखने एवं जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी-गण, कर्मचारी-गण एव विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन टी.आर. राठौड ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश