राजनीतिक दलों की बैठक में प्रचार सामग्रियों का दर निर्धारित

 | 
बिलासपुर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने अपने कक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग में आने वाली प्रचार सामग्रियों की दरें सर्वसम्मति से निर्धारित की गई। इन्हीं दरों के आधार पर उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे का हिसाब लगाया जायेगा। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआईएम, बीएसपी, जनता कांग्रेस जे और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।