तेज प्रताप की राबड़ी के घर में वापसी, बिहार की राजनीति में जुड़ेगी नई क्रांति
| Apr 27, 2022, 16:07 IST
परिवार में दिन-प्रतिदिन गहराते विवाद को देखते हुए राबड़ी देवी ने पहल की और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी हस्तक्षेप किया. जिसके बाद लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने अलग सरकारी आवास को छोड़कर वापस मां के घर में रहना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार रात ही उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सामान के साथ शिफ्ट किया. विदित है कि तेज प्रताप का नया पता अब वहीं होगा.

