‘चुनावी महीने में BJP जनता को कर रही है भ्रमित’

 | 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सियासी जंग दिनों दिन तेज होती जा रही है। जी हां आपको बता दे की 5 साल तक विपक्ष में रहने के बाद अब बीजेपी एक बार फिर से राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसी कोशिश के तहत बीजेपी राज्य के अलग-अलग इलाकों में परिवर्तन यात्राएं शुरू की है। इसी बीच बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, दंतेश्वरी माता की जय के नारे लगाने को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बड़ा बयान सामने आया है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ​कि 15 साल में भाजपा ने अपने घरों को भरने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में नहीं सोचा। छत्तीसगढ़ का बड़ा नाम पूरे देश में भूपेश सरकार की देन है। बीजेपी परिवर्तन यात्रा में अब छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो है। वे पहले जय श्री राम का नारा लगाते थे। और अब दंतेश्वरी माई के जयकारे लगा रहे। चुनावी महीने में जनता को दिकभ्रमित करने के लिए भाजपा प्रपंच कर रही है।