टीवी सीरियल देख लड़की ने किया खौफनाक काम, प्यार के लिए ले ली बेकसूर की जान

 | 
एक लड़की ने एक टीवी पर आने वाले कार्यक्रम कबूल है को देखकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मौत की झूठी पटकथा लिख दी.  कहानी सच साबित हो सके इसके लिए उसने अपने जैसी कद काठी वाली लड़की को ट्रैक किया और फिर उसकी हत्या भी कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके चेहरे पर तेजाब से जला दिया ताकि उसकी पहचान भी ना हो सके. आरोपी लड़की ने अपनी हत्या की पुष्टि के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा और तो और लड़की के भाई ने अपनी बहन को मरा हुआ समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन यह लाश उसकी नहीं बल्कि किसी दूसरी लड़की की थी. यह मामला नोएडा के बिसरख का है. जाने क्या है, पूरा मामला. यह मामला बीते 12 नवंबर से शुरू होता है. दादरी पुलिस को 12 नवंबर को सूचना मिली कि एक लड़की ने सुसाइड कर लिया. लड़की की उम्र महज 21 साल. लड़की का चेहरा जला हुआ था और डेड बॉडी के पास एक सुसाइड नोट भी मिला. जिस पर लिखा था मेरा चेहरा बूरी तरह से जल गया है. उस पर आगे लिखा था, अब मैं इस चेहरे के साथ नहीं जीना चाहती. एक लड़की जिसका नाम पायल होता है. लड़की के परिवार में दो सगे भाई हैं. मिली जानकारी के अनुसार लड़की की माता पिता की मौत काफी साल पहले हो चुकी है. लड़की के भाई ने डेड बॉडी को अपनी बहन का समझकर बकायदा उसका अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन बाद में जो खुलासा हुआ वह बेहद हैरान करने वाला था. असल में पायल का नहीं बल्कि हेमलता थी. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब हेमलता के भाई ने पुलिस में अपनी बहन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने हेमलता का नंबर ट्रेस किया तो यह अजय का नंबर मिला. यह अजय पायल का प्रेमी था. जब अजय से पूछताछ की गई तो पूरा मामला निकल कर सामने आया. असल में पायल और अजय एक दूसरे से प्रेम करते थे. पायल के घरवाले दोनों की शादी के पक्ष में नहीं थे. जिसके बाद शादी करने के लिए पायल ने ऐसी खौफनाक साजिश रची.