स्पा सेंटर में अलग मांग, नहीं हुई पूरी तो कर्मचारी को पीटा, गिरफ्तार

 | 
Noida के Sector-18 स्थित एक स्पा सेंटर में युवक ने कर्मचारी से साथ मारपीट की और उसे गाली-गलौज और धमकी दी. जिसके बाद स्पा सेंटर के कर्मचारी ने Noida के सेक्टर-20 थाना पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ध्यातव्य है कि अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.

जाने क्या है, पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार को पवन कुमार पाण्डेय पुत्र राजूराम निवासी राजनगर एक्सटेंशन थाना नंद ग्राम गाजियाबाद Sector-18 स्थित एलाइट स्पा में मसाज थेरेपी लेने आया था. जहाँ पर पवन अपने दोस्त राजेंद्र तोमर निवासी मेरठ के साथ आया था. वहीं, कुछ देर बाद आरोपी पवन ने स्पा सेंटर के कर्मचारी राजू से वहां के स्टाफ के द्वारा दी जा रही सर्विस पर अपनी आपत्तियां जताई. इसी के साथ पवन ने राजू से कुछ अनावश्यक मांग भी की. जैसा पूरा करने से कर्मचारी ने तत्काल मना कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. वहीं, इसी दरमियान आरोपी पवन ने कर्मचारी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उसे कमरे में अंदर खींच कर ले गया. जहां पर उसने उसके साथ जमकर मारपीट की और जेल भेजने की धमकी देकर वहां से अपने दोस्त के साथ भाग गया.  

Sector-18 के किया गिरफ्तार

जिसके बाद राजू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिर पुलिस ने तत्काल पवन कुमार पाण्डेय की तलाश शुरू कर दी. अब पुलिस ने आरोपी राजू पवन पांडे को Sector-18 से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है.