गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र में क्रॉसिंग रिपब्लिक की हाईराईज सोसाइटी में बवाल हुआ है. ध्यातव्य है कि सोसायटी के अंदर सिक्योरिटी चेंजिंग को लेकर 2 पक्षों में लात-घुसा और डंडे चले हैं. जिसकी Video सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. गुस्साए सोसाइटी के कुछ लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हालात संभाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले को शांत कराया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि स्थिति अभी काबू में है. इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कर दी गई हैं. पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर रही है. महागुन सोसाइटी का है, यह मामला
यह पूरी Video गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के रिपब्लिक क्रॉसिंग के महागुन सोसायटी का है. ध्यातव्य है कि जहां पर 2 पक्षों के बीच घमासान लाठी-डंडे चलते हुए दिखाई दिए हैं. जिसका एक Video बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. विदित है कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. नई और पुरानी RWA से जुड़ा है, मामला
क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि यह पूरा मामला नई और पुरानी RWA से जुड़ा हुआ है. जिनका आपस में सिक्योरिटी एजेंसी के बदलने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. पुलिस ने जारी Video के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की है. जिसको पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया है. ध्यातव्य है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.