एक तरफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अपराध पर काबू पाने और कानून व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ सिरफिरे फिर भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. Noida पुलिस ने बीती रात को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 600 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. मीडिया को यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने दी है. बस स्टैंड और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के सामने लोग पी रहे थे, शराब
पंकज कुमार ने बताया कि बीती रात को हमेशा की तरह नोएडा पुलिस गश्त लगा रही थी. उसी दरमियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 600 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ध्यातव्य है कि यह लोग सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के सामने और फुटपाथ आदि स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दरमियान ही पुलिस ने इनको धर दबोचा है. 628 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के खिलाफ भी Noida पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गौरतलब है कि पुलिस ने 628 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काट कर कार्रवाई की है और इसके अलावा 6 वाहनों को सीज भी किया गया है.