Noida के सेक्टर-21 में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. गौरतलब है कि यहां दीवार गिरने से मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोगों को जीवित निकाल लिया गया है. गौरतलब है कि मौके पर मलबा हटाने का काम अभी जारी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे DM सुहास एलवाई ने कहा कि Noida अथॉरिटी ने जलवायु विहार के पास सेक्टर 21 में नाले की सफाई का काम दिया था. मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तो अचानक से दीवार गिर गई. अभी तक 4 मौतों की सूचना आई है. विदित है कि 2 की मौत जिला अस्पताल में हुई है तो 2 की मौत कैलाश अस्पताल में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. जानकारी के लिए बता दूं कि नाले की सफाई में एक दर्जन से अधिक मजदूर जुटे हुए थे. इस दरमियान एक ईंट हटाने पर पूरी की पूरी दीवार गिर पड़ी. 100 मीटर से अधिक दूरी की पूरी दीवार गिरने से सभी मजदूर मलबे में दब गए. मौके वारदात पर तुरंत पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे। कई JCB लगाकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. ध्यातव्य है कि यह दीवार जलवायु विहार सोसायटी की है। दीवार के बाहर से नाला भी गया है. इसी नाले में सफाई चल रही थी. मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Noida सेक्टर 21 में दीवार गिरने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं.