Noida के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. जानकारी के लिए बता दूं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को सिरे से खारिज कर दिया. गौरतलब है कि नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर बीते गुरुवार को सुनवाई हुई. इस मामले में हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. मालूम हो कि बीते महीने में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में श्रीकांत त्यागी को Noida पुलिस ने मेरठ से हिरासत में लिया था. पूछताछ के दरमियान श्रीकांत ने बताया था कि महिला के साथ की गई अभद्रता के लिए उसे खेद है. उसने बताया कि गलती आवेश में हो गई थी. खबरों कि मानें तो वह हाईकोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में था. इसके लिए उसने न्यायालय में आवेदन भी किया था। गिरफ्तारी के बाद त्यागी को सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय लाया गया था. कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लुकसर स्थित जिला कारागार में भेज दिया गया था.