Noida बॉर्डर पर हुआ हाई अलर्ट जारी, किसानों की पंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

 | 
दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके विरोध में पूरे देश के किसानों के भीतर सरकार के खिलाफ भयंकर रोष व्याप्त हो गया है. गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से सोमवार की सुबह राजधानी और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस अलर्ट है. 

गौतमबुद्ध नगर के हजारों लोग हो सकते हैं, राजधानी दिल्ली के लिए रवाना

जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लेने के बाद हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जिसको लेकर नोएडा और दिल्ली बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी हो गया है. Noida चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि गाड़ियों की चेकिंग के बाद ही लोगों को राजधानी में एंट्री मिल रही है.

राकेश टिकैत पहले ही पुलिस हिरासत में 

आशंका है, कि दिल्ली में होने वाली महापंचायत के लिए हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर राजधानी की तरफ कूच कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. जिसको लेकर ही हाई अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, बीते रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. मिली जानकारी के अनुसार वह जंतर मंतर पर देश में बेरोजगारी के खिलाफ महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे. उसी दरमियान ही पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर मधु विहार थाने में ले गई.