Noida में एक लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका के अश्लील फोटो लड़की के होने वाले मंगेतर को भेज दिए हैं. गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित लड़की ने Noida पुलिस को शिकायत दी है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि पीड़ित लड़की का कहना है कि उसका पूर्व प्रेमी उसकी तय शादी को तुड़वाना चाहता है. इसी को लेकर उसने लड़की के अश्लील फोटो उसके होने वाले मंगेतर को भेजे हैं. विदित है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और इस मामले के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उक्त आरोपी का नाम हैदर
Noida पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है. पीड़ित लड़की ने फेस-वन कोतवाली में केस पंजीकृत करवाते हुए बताया कि वह Noida के सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी हुई थी. तभी उसको पता चला कि उसके एक परिचित हैदर ने उसकी अश्लील Photo और Video उसके मंगेतर को भेज दी है. पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस को दी यह जानकारी
विदित है कि पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि पीड़ित लड़की कुछ समय पहले आरोपी युवक की प्रेमिका थी. उसी दरमियान आरोपी ने लड़की के अश्लील Photo व Video अपने फोन में खींच लिए और अब उसके मंगेतर को भेज दिए हैं. विदित है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.