Noida के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में एक 14 साल की लड़की गायब हो गई है. गौरतलब है कि लड़की अपने जीजा की गोलगप्पे की दुकान पर गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. विदित है कि इस मामले में जीजा ने अपनी साली के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जाने क्या है, पूरा मामला
Noida सेक्टर-39 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव बलियान ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाला बबलू गोलगप्पे की दुकान चलाता है. उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसकी 14 वर्षीय साली उसकी दुकान पर बर्फ देने और गोलगप्पे लेने के लिए घर से आई थी, लेकिन वह वापिस घर नहीं लौटी. उन्होंने आगे बताया कि अज्ञात व्यक्ति पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए पीड़ित ने नोएडा के थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज करवाया है.