home page

Noida: भाई ने बहन को नींद से जगाया तो बहन ने चाकू से वार कर, किया लहूलुहान

 | 
Noida: भाई ने बहन को नींद से जगाया तो बहन ने चाकू से वार कर, किया लहूलुहान
Noida से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक भाई को अपनी बहन को गहरी नींद से उठाना बहुत भारी पड़ गया. बहन को गहरी नींद से उठाने का खामियाजा यह हुआ कि बहन ने अपने भाई के हाथ और सीने पर चाकू से वार कर दिया. इतना ही नहीं बाद में भाई ने अपनी बहन के खिलाफ Noida के सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी और अपनी बहन के खिलाफ Sector-24 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद परिजन और पुलिस वाले दोनों भाई-बहन के बीच समझौता करवाने में लगे हुए हैं. 

जाने क्या है, पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के Sector-22 में 28 वर्षीय सौरव सक्सेना अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. सौरव सक्सेना की अपनी 30 वर्षीय बहन मोनिका सक्सेना से छोटी-मोटी बात पर लड़ाई होती रहती है. बीते 6 जुलाई को मोनिका सक्सेना शाम के करीब 7:00 बजे सो रही थी. तभी सौरव सक्सेना ने अपनी बहन को गहरी नींद से उठा दिया. जिसके बाद बहन मोनिका उठी और किचन से चाकू लेकर आई. भाई सौरव कुछ समझ पाता उससे पहले ही बहन मोनिका ने सौरव के सीने और हाथ में  से वार कर दिया.

पुलिस और परिजन दोनों को समझाने में जुटे हुए है 

घर आने के थोड़ी देर बाद सौरव Sector-24 थाने पहुंचा और अपनी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी. जिसके बाद इस मामले की जानकारी Noida के सेक्टर-24 थाना पुलिस द्वारा उसके परिजनों को दी गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बेटे सौरव को समझाने का प्रयास करने लगे कि भाई-बहन के बीच ऐसी छोटी-मोटी बातों में विवाद होता रहता है, लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.