Noida: भाई ने बहन को नींद से जगाया तो बहन ने चाकू से वार कर, किया लहूलुहान
| Jul 9, 2022, 14:17 IST
Noida से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक भाई को अपनी बहन को गहरी नींद से उठाना बहुत भारी पड़ गया. बहन को गहरी नींद से उठाने का खामियाजा यह हुआ कि बहन ने अपने भाई के हाथ और सीने पर चाकू से वार कर दिया. इतना ही नहीं बाद में भाई ने अपनी बहन के खिलाफ Noida के सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी और अपनी बहन के खिलाफ Sector-24 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद परिजन और पुलिस वाले दोनों भाई-बहन के बीच समझौता करवाने में लगे हुए हैं.

