home page

युवक की चाकू घोपकर हत्या

 | 

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में साेमवार रात 22 साल के युवक की चाकू घाेपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात 10:39 बजे जगतपुरी इलाके में एक युवक के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जगतपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान जगतपुरी के बाल्मीकि बस्ती निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान जल्द हो सके। जांच के लिए जगतपुरी थाना पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी