पति से झगड़े के बाद महिला ने की खुदकुशी

 | 

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। कल्याणपुरी इलाके में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय अनुराधा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। पुलिस को फिलहाल मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अनुराधा परिवार के साथ ईस्ट विनोद नगर इलाके में रहती थी।

परिवार में पति गौरव के अलावा अन्य सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को अनुराधा और गौरव के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद शाम के वक्त अनुराधा ने कमरे में पंखे के सहरे चुन्नी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चुन्नी काटकर शव नीचे उतारा गया। क्राइम टीम को घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला ने पति से झगड़े के बाद यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी