home page

आआपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने एमसीडी सदन में ली शपथ

 | 
आआपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने एमसीडी सदन में ली शपथ


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने उपचुनाव में विजयी तीनों पार्षदों को शपथ ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एमसीडी उपचुनाव में आआपा के तीनों पार्षदों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आआपा) से विजयी होकर आए निगम पार्षदों ने सोमवार को एमसीडी की विशेष सदन बैठक में शपथ ग्रहण लिया। नारायणा से राजन अरोड़ा, मुंडका से अनिल लाकड़ा, दक्षिणपुरी से रामस्वरूप कनौजिया ने एमसीडी सदन में संविधान की शपथ ली।

अंकुश नारंग ने नवनिर्वाचित तीनों पार्षदों से उम्मीद जताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व और आआपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर सभी अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे तथा जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने इसे जनता की जीत, ईमानदारी की जीत बताया।

अंकुश नारंग ने कहा कि नगर निगम में विशेष बैठक के दौरान महापौर ने नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, लेकिन आआपा के पार्षदों को इस बारे में जानकारी नही थी। आआपा के विरोध और नाराजगी के बाद भी महापौर ने बिना राय लिए ही प्रस्ताव पारित कर दिया।

इस अवसर पर एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रीति डोंगरा, देवली विधायक प्रेम चौहान और आआपा के सभी निगम पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी