home page

पुलिस हिरासत में युवक की मौत

 | 

नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी जिले के मायापुरी थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मरने वाले युवक की पहचान अंशुमान तनेजा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि 26 नवंबर को अंशुमान तनेजा ने माता-पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस अधिकारी का दावा है कि पूछताछ के दौरान अंशुमान ने भागने की कोशिश की और इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों को देकर दीवार कूदने की कोशिश की। दीवार से गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 28 नवंबर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच से संबंधित सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। कार्रवाई को लेकर परिवार के सदस्यों को लगातार अवगत कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी