सोनीपत से अवैध शराब लेकर आ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
Mar 24, 2025, 18:34 IST
| नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। पश्चिम जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक अंतरराज्यीय तस्कर विजय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 75 पेटी अवैध शराब और एक माल वाहक गाड़ी जब्त की गई है। विजय यह शराब सोनीपत से लेकर आया था।
पश्चिम जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने सोमवार को बताया पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की अवैध खेप आने वाली है। एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में एसआई मनीष, एएसआई ऋषि, हेडकांस्टेबल उमेश ने राजधानी कॉलेज के पास जाल बिछाया और रात करीब आठ बजे एक माल वाहक गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी में 75 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने राजौरी गार्डन थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी