लूट के मामले में फरार आराेपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम जिले की पीओ सेल व एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने लूट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर लूट के गंभीर आरोप हैं और वह पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने बुधवार काे बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में पश्चिम जिला में फरार और घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पीओ सेल व एएटीएस की संयुक्त टीम को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दर्ज लूट के मामले में घोषित अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित को एक अगस्त 2025 को तीस हजारी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। लगातार तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित की गतिविधियों का सुराग लगाया। इस बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और राजेंद्र नगर इलाके से आरोपित को दबोचा। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रंजीत नगर निवासी 27 वर्षीय मजरुद्दीन के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपित को 19 जनवरी 2026 को पंजाबी बाग थाने में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35.1(डी) के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, मजरुद्दीन पहले भी लूट सहित चार आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है। फिलहाल आरोपित से कोई बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी से राजेंद्र नगर थाने में दर्ज लूट का मामला सुलझ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

