प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से एक का नाम सचिन और दूसरे का नाम अंकित सिरसा है. जानकारी के लिए बता दूं कि अंकित की उम्र केवल 19 साल है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित ने दोनों हाथों से ताबड़तोड़ सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी. जिसमें सिद्धू मूसे वाला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिस समय सचिन और अंकित ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय दोनों ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. दिल्ली महात्मा गांधी मार्ग से किया गया गिरफ्तार
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक शूटर अंकित सिरसा और सचिन भवानी ने बीते 26 मई को पंजाब में सिद्धू मूसे वाला को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. गौरतलब है कि यह दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन दोनों हत्यारोपियों को बीते 3 जुलाई की रात 11:05 पर दिल्ली कश्मीरी गेट के पास महात्मा गांधी मार्ग से हिरासत में लिया था. सिद्दू मूसे वाला की पहली हत्या
जानकारी के लिए बता दूं कि अंकित सिरसा और सचिन भवानी ने पंजाब पुलिस की ड्रेस पहन कर सिद्धू मूसे वाला को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था. ध्यातव्य है कि दोनों वारदात को अंजाम देकर मौके वारदात से भाग गए थे. जिसमें से अंकित ने काफी करीबी से सिद्धू को गोली मारी थी.