मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ और बदमाशों के बीच तिलक नगर के संतगढ़ में बीती देर रात मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में एक गोली कांस्टेबल संदीप के पेट में लगी। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल कांस्टेबल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है।

बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने शुक्रवार को बताया की पुलिस टीम सुल्तानपुरी में लूटपाट के मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को वारदात में शामिल बदमाशों के संतगढ़ में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना को पुख्ता कर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम 27 मार्च की रात संतगढ़ के एक मकान पर पहुंची। पुलिस के आने की जानकारी के बाद दो बदमाश भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। एक गोली पीछा कर रहे सिपाही संदीप के पेट में लगी। इधर टीम के अन्य सदस्यों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। वहीं घायल संदीप को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों की उम्र की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी