home page

चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

 | 
चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम जिले के सुभाष नगर पुलिस चाैकी टीम ने तीन अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से दो चोरी के दोपहिया वाहन और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में पता चला है कि आरोपित पहले भी आठ आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है।

पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए राजौरी गार्डन थाना पुलिस को विशेष रूप से शाम और रात के समय गश्त तेज करने तथा सक्रिय व फरार अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सुभाष नगर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई विक्रांत सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने 19 जनवरी की रात सुभाष नगर के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी घसीटते हुए देखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय वह फिसलकर गिर पड़ा और कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। जांच में स्कूटी राजौरी गार्डन थाने से चोरी की पाई गई। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जो 13 दिसंबर 2025 को विकासपुरी थाने में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित निकला।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पकड़े गए आरोपित की पहचान रघुबीर नगर निवासी रवि (35) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपित की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो 29 नवंबर 2025 को आदर्श नगर थाने में दर्ज चोरी के मामले में शामिल थी। सभी बरामद सामान को मालखाने में जमा करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित रवि पहले भी डकैती, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और चोरी सहित कुल आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी