home page

दिल्ली में हथियारों की खेप लेकर आया तस्कर गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी ज़िले की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्श डल्ला गैंग से जुड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चार पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद की हैं। ये हथियार पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भिखी को सप्लाई किए जाने थे। जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के विरोधी अर्श डल्ला गैंग का अहम हिस्सा है।

एडिशनल डीसीपी एश्वर्या शर्मा ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली व पंजाब में सक्रिय अपराधी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाकर उनका उपयोग गैंगवार और अन्य आपराधिक गतिविधियों में कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के माध्यम से इनपर कड़ी नजर रखना शुरू किया।

18 जून को एसटीएफ को पुख्ता जानकारी मिली कि एकमजोत सिंह संधू नामक युवक बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) से हथियार लेकर दिल्ली होते हुए पंजाब जा रहा है और ओखला स्थित ईएसआई अस्पताल के पास अपने नेटवर्क से मिलने वाला है। इस पर इंस्पेक्टर शिव कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई जितेन्द्र, एएसआई मुकेश, तरुण, हेडकांस्टेबल कपिल शामिल थे। टीम ने रात 10:05 बजे बस स्टैंड के पास संदिग्ध को दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सरदूलगढ़, जिला मानसा, पंजाब निवासी एकमजोत सिंह संधू (18) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपित ने हाल ही में यूएई में रह रहे अर्श डल्ला गिरोह के सदस्य बब्बू डलेमा से संपर्क किया था और गैंग में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

बब्बू डलेमा ने एकमजोत को पंजाब निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भिखी से जोड़ा, जो सुखा दुनेके (2023 में कनाडा में मारा गया) का करीबी और अर्श डल्ला का सहयोगी है। बब्बू डलेमा के निर्देश पर एकमजोत ने व्हाट्सऐप के वर्चुअल नंबर के जरिए हथियारों की खेप मध्यप्रदेश से मंगाई और उसे पंजाब में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अब आरोपित से गैंग के अन्य सदस्यों, सप्लायर और रिसीवर के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी