home page

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की माैत

 | 

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के रोहिणी इलाके में बवाना रोड पर महादेव चौक के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार शाहबाद डेयरी थाना पुलिस को पांच दिसंबर की शाम दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को सैंट्रो कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार बवाना की तरफ से आ रही थी और उसने बाइक पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल अंश (18) को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक यशोधन (18) घायल हुआ है और उसका उपचार जारी है। कार में मौजूद छह लोग भी चोटिल हुए थे, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार चालक की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी आकाश (22) के रूप की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों, वाहन की रफ्तार और लापरवाही की दिशा में जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी