home page

गणतंत्र दिवस-2026: कर्तव्य पथ पर कड़ी सुरक्षा, मेहमानों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

 | 

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। देश में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को लेकर कर्तव्य पथ पर नई दिल्ली जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और सुव्यवस्थित सुविधा प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आमंत्रित अतिथियों और नागरिकों के लिए सुरक्षित व उल्लासपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एन्क्लोज़र के नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखे गए हैं, ताकि आगंतुकों को पहचान और आवागमन में आसानी हो। इसके साथ ही सुरक्षा तैनाती में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त मल्टी-लेयर्ड घेराबंदी तैनात। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से चौबीसों घंटे निगरानी। हवाई निगरानी के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमें तैनात। इसके साथ ही जिले भर में होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सघन सत्यापन अभियान जारी है।

अतिथियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं

आमंत्रित अतिथि और टिकट धारक अपने आमंत्रण पत्र में दिए गए विवरण और मार्गों को पहले से जांच लें। वहीं मार्ग, पार्किंग और एन्क्लोज़र संबंधी जानकारी के लिए रक्षा मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देखें। इसके अलावा डीएमआरसी के सहयोग से मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट गेट, मार्ग, निषिद्ध वस्तुओं और अन्य जरूरी निर्देशों की लगातार घोषणाएं की जा रही हैं।

नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि बीस, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चेनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम एन्क्लोज़र में जाने वाले अतिथि उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरें। वहीं कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना एन्क्लोज़र के लिए सेंट्रल सचिवालय मेट्रो स्टेशन उपयुक्त रहेगा।

विशेष आमंत्रित अतिथि डिजिटल पास पर दिए निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो में निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं। अतिथियों से अनुरोध है कि निर्धारित चैनलाइज़र मार्गों का ही उपयोग करें और दिशा-सूचक बोर्डों का पालन करें। पुलिस उपायुक्त के अनुसार प्रवेश बिंदुओं पर लगातार जन सेवा घोषणाएं की जाएंगी, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा और मार्गदर्शन के लिए कर्तव्य पथ के आसपास प्रमुख स्थानों पर दिल्ली पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

एन्क्लोज़र में निषिद्ध वस्तुएं

सुरक्षा कारणों से एन्क्लोज़र में बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने की वस्तुएं, मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, पावर बैंक, पानी की बोतल, थर्मस, हथियार, तेजधार वस्तुएं, माचिस, लाइटर, सिगरेट, शराब, छाता, परफ्यूम, ज्वलनशील पदार्थ, खिलौना हथियार, ड्रोन, विस्फोटक सामग्री आदि ले जाना सख्त मना है। नई दिल्ली जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें या 112 पर कॉल करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी