home page

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सीवर परियोजना का किया शिलान्यास, 11 अनाधिकृत कॉलोनियों को मिलेगा फायदा

 | 
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सीवर परियोजना का किया शिलान्यास, 11 अनाधिकृत कॉलोनियों को मिलेगा फायदा


मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सीवर परियोजना का किया शिलान्यास, 11 अनाधिकृत कॉलोनियों को मिलेगा फायदा


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। यमुना नदी की सफाई और दिल्ली की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम उठाते हुए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने शनिवार को ओखला ड्रेनेज जोन के अंतर्गत देओली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की अनधिकृत कॉलोनियों में बड़े स्तर की सीवर विकास परियोजना की शुरुआत की। इन परियोजना का शिलान्यास दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने किया।

मंत्री प्रवेश ने कहा कि यह परियोजना वर्षों से लंबित थी और इसका उद्देश्य घरेलू सीवेज को सीधे नालों में जाने से रोकना है। इस परियोजना को वर्ष 2018 में स्वीकृति मिली थी और मई 2020 तक पूरा किया जाना था। योजना के तहत लगभग 57 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी थी, लेकिन बीते वर्षों में केवल लगभग 32 किलोमीटर कार्य ही पूरा हो सका। परिणामस्वरूप 16 चिन्हित कॉलोनियों में से केवल 5 को आंशिक सीवर सुविधा मिल पाई, जबकि शेष क्षेत्रों का गंदा पानी खुले नालों के माध्यम से यमुना में जाता रहा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस रुकी हुई परियोजना को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि वर्तमान परियोजना के तहत लगभग 25 किलोमीटर लंबी भूमिगत सीवर लाइन (300 मिमी से 700 मिमी व्यास तक) बिछाई जाएगी, जिस पर 31.31 करोड़ की लागत आएगी। इस परियोजना को 9 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लगभग 3 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जो अब तक संगठित सीवर व्यवस्था से वंचित थे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देओली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की 11 अनधिकृत कॉलोनियों को कवर करती है, जहां लंबे समय से सीवर सुविधा का अभाव रहा है। सीवर नेटवर्क न होने के कारण इन घनी आबादी वाले इलाकों का घरेलू अपशिष्ट खुले नालों में बहकर बड़े ड्रेनों और अंततः यमुना नदी में पहुंचता रहा है।

परियोजना के अंतर्गत खानपुर एक्सटेंडेड आबादी (एफ-ब्लॉक), दुग्गल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (स्कूल रोड, खानपुर), राजू पार्क (सी-ब्लॉक, देओली), जवाहर पार्क (खानपुर, देओली रोड – ब्लॉक ए से ई, रजिस्ट्रेशन संख्या 621-ए एवं 621-बी), दुग्गल कॉलोनी (खानपुर एक्सटेंशन पार्ट-2), कृष्णा पार्क (खानपुर, देओली रोड), कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (ब्लॉक डी एवं डी-ब्लॉक, देओली), तिगड़ी एक्सटेंशन फेज-2 तथा तिगड़ी एक्सटेंशन (अम्बेडकर नगर, सेक्टर-1) कॉलोनियां शामिल है।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यमुना की सफाई का सबसे प्रभावी तरीका है- सीवेज को उसके स्रोत पर ही रोकना। देओली और अंबेडकर नगर की अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर सुविधा का अभाव सीधे तौर पर यमुना प्रदूषण का कारण रहा है। यह दिल्ली जल बोर्ड परियोजना उसी मूल समस्या का समाधान है।

पिछले वर्षों में हुई देरी का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार इस परियोजना को तय समय-सीमा में पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्षों तक अधूरी पड़ी रही, जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि यमुना नदी भी प्रभावित हुई। अब फंडिंग, जवाबदेही और निगरानी सुनिश्चित की गई है ताकि काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सीवर कनेक्टिविटी कोई सुविधा नहीं, बल्कि बुनियादी आवश्यकता है। यह परियोजना लगभग तीन लाख लोगों के जीवन स्तर, स्वच्छता और सम्मान में सुधार लाएगी, साथ ही यमुना पर प्रदूषण का बोझ भी कम करेगी। उन्होंने डीजेबी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और परियोजना को पूरी पारदर्शिता व समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव