सरकारी कर्मचारी ने साथी के मोबाइल से यूपीआई ऐप का दुरुपयोग कर की ठगी, दाे गिरफ्तार
नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। नई दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने डिजिटल धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से एक आरोपित प्रकाश सिंह राष्ट्रपति भवन में कार्यरत कर्मचारी है। जिसने अपने ही विभाग में काम करने वाले एक वरिष्ठ कर्मचारी के मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर 24.40 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय सरकारी कर्मचारी सुरेंद्र कुमार राष्ट्रपति भवन के हाउसहोल्ड सेक्शन में चीफ हाउसहोल्ड असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके और उनकी पत्नी के पंजाब नेशनल बैंक खातों से कुल 24.40 लाख की अवैध निकासी की गई है।
शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी ने कभी भी किसी यूपीआई ऐप का उपयोग नहीं किया था और उन्हें डिजिटल बैंकिंग की समझ नहीं थी। पुलिस नेशिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान फाइनेंशियल ट्रेल का विश्लेषण किया गया और पाया कि 16.05 लाख की राशि संजय चक्रवर्ती नामक व्यक्ति के खाते (बैंक ऑफ बड़ौदा) में ट्रांसफर की गई थी।
अतिरिक्त 4 लाख भी उसी व्यक्ति के दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए थे।
टीम ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में छापा मारकर संजय चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में कबूल किया कि वह यह धनराशि प्रकाश सिंह के कहने पर कमीशन लेकर अपने खाते में लेता था।
बाद में प्रकाश सिंह को दबोचा गया।
वहीं प्रकाश सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने पीड़ित के मोबाइल फोन से चुपचाप फोल पे ऐप इंस्टॉल कर हर 3-4 दिन में एक लाख ट्रांसफर करता था।
हर बार ट्रांजैक्शन के बाद वह ऐप और एसएमएस डिलीट कर देता था।
धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि से उसने दो एप्पल मोबाइल, एक बाइक, एक लैपटॉप, अन्य घरेलू सामान खरीदे। इसके अलावा 2.25 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग पर खर्च किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

