एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने खान मार्केट में तीन नवीनीकृत सार्वजनिक शौचालयों का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को खान मार्केट में तीन नवीनीकृत सार्वजनिक शौचालयों (पीटीयू) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए है।
Also Read - आईपीएल 2025ः लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया
इस अवसर पर खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और परिषद के सिविल, इलेक्ट्रिक, बागवानी एवं जनस्वास्थ्य विभागों के प्रमुख अधिकारियों उपस्थिति रहें।
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि खान मार्केट जो दुनिया के 22वें सबसे महंगे हाई-स्ट्रीट बाजारों में शामिल है दिल्ली का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित बाजार है। यहां हर दिन हजारों लोग आते हैं, इसलिए बेहतर सार्वजनिक शौचालयों की सख्त जरूरत थी।
चहल ने कहा कि नियमित निरीक्षणों और बाजार व्यापारियों से बातचीत के दौरान देखा कि यहां के सार्वजनिक शौचालय बहुत खराब स्थिति में थे। बाजार में आने वाले लोगों और व्यापारियों की मांग को देखते हुए एनडीएमसी ने इन शौचालयों का नवीनीकृत किया है ताकि लोग स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
चहल ने कहा कि एनडीएमसी पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की समस्या को दूर किया गया और शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी गई।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी न केवल स्वच्छता सुधारों पर ध्यान दे रही है बल्कि खान मार्केट को आधुनिक बनाने और इसकी ऐतिहासिक सुंदरता बनाए रखने पर भी कार्य कर रही है।
चहल ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) ने एनडीएमसी के इन प्रयासों की सराहना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी